
काठगोदाम, 05 दिसम्बर 2025
देश के विभिन्न हिस्सों में हाल के विस्फोटों और सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता को देखते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की परिकल्पना पर एक बड़े स्तर की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल के दौरान वास्तविक घटना जैसी स्थिति बनाई गई, जिसमें आतंकियों द्वारा फायरिंग, बंधक बनाना, बम की सूचना और काउंटर-ऑपरेशन शामिल थे।

फायरिंग की सूचना के बाद हाई अलर्ट, पुलिस ने संभाली कमान
परिकल्पना के अनुसार 05 दिसंबर 2025 को आसिफ नामक व्यक्ति ने जीआरपी काठगोदाम को सूचना दी कि
“कुछ हथियारबंद लोग प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर फायरिंग कर दक्षिणी छोर की ओर भाग गए हैं।”
सूचना मिलते ही:
पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल ने तत्काल हाई अलर्ट घोषित किया
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सहित सभी पुलिस इकाइयाँ सक्रिय
पूरे रेलवे स्टेशन की घेराबंदी और इलाके को सील कर दिया गया
03 लोग बनाए गए बंधक — वेटिंग रूम में छिपे थे आतंकी
आतंकवादियों ने प्लेटफार्म संख्या 01 के दक्षिणी छोर वाले अंतिम वेटिंग रूम में
3 आम यात्रियों को बंधक बना लिया था।
आतंकवाद निरोधक दस्ते की एंट्री — 4 आतंकियों पर ऐसी रही कार्रवाई
आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने कमान संभालते हुए तेज़ी से ऑपरेशन शुरू किया।
ऑपरेशन में:
02 आतंकवादी मार गिराए गए
01 आतंकी घायल हुआ
01 आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया
बंधकों को टीम ने पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जिंदा पकड़े आतंकी की पूछताछ — टिकट घर के पास बम की सूचना
पूछताछ में आतंकवादी ने खुलासा किया कि
टिकट घर के बाहर एक गत्ते के डिब्बे में बम लगाया गया है।
तुरंत:
स्टेशन खाली कराया गया
बॉम्ब डिस्पोजल टीम ने क्षेत्र को सुरक्षित किया
बम की विधिवत जांच कर खतरा टाला गया
अतिरिक्त कार्रवाई
मारे गए आतंकियों की पहचान कर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी
घायल आतंकी को बेस अस्पताल में पुलिस निगरानी में भर्ती कराया गया
पकड़े गए आतंकी से विस्तृत पूछताछ जारी, कानूनी कार्रवाई प्रगति पर है,
इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ड्रिल में
यह मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में तथा
पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी अमित कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
ड्रिल में शामिल रहे प्रमुख विभाग:
गोपाल सिंह चौहान — सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी
मिंदर पाल सिंह — अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी/नैनीताल
नवीन जोशी — मास्टर ट्रेनर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
डी.एस. बोरा — स्टेशन अधीक्षक, काठगोदाम
विमल कुमार मिश्रा — थानाध्यक्ष, काठगोदाम
राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम (SDRF)
आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS)
RPF टीम
बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड
फायर ब्रिगेड
मेडिकल टीम व 108 एम्बुलेंस
जीआरपी काठगोदाम
संचार टीम
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







