
मौके से 07 हिरासत में, रिवॉल्वर जमा, निरस्तीकरण प्रक्रिया फास्ट-ट्रैक, आगे हरकत पर गुंडा व जिला बदर की तैयारी
रामनगर में PWD विभाग की टेंडर प्रक्रिया के दौरान कुछ दबंगों द्वारा हंगामा कर प्रक्रिया को बाधित करने और दबाव बनाकर टेंडर हासिल करने के प्रयास पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पूरे प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी हंगामा करने वालों को तुरंत हिरासत में ले लिया।
त्वरित पुलिस एक्शन — 07 आरोपी पकड़े गए
रामनगर पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए:
सभी 07 आरोपियों को हिरासत में लिया
दबंगों का वाहन सीज़ किया
दयाल सिंह पन्नू के पास से 1 लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद
दुरुपयोग की आशंका पर रिवॉल्वर जब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
SSP Nainital का सख्त संदेश
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट चेतावनी दी—
“सरकारी प्रक्रिया में दबंगई, हस्तक्षेप या दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर गुंडा अधिनियम व जिला बदर की कार्यवाही तय है।”
हिरासत में लिए गए आरोपी (सभी निवासी — बन्नाखेड़ा)
1. सज्जन सिंह
2. दयाल सिंह पन्नू
3. नरेंद्र सिंह
4. सर्वजीत सिंह
5. विक्की सिंह
6. सुखराज सिंह
7. सरदूल सिंह
पुलिस टीम
1. उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
2. उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह
3. का0 संजय
4. का0 भूपेंद्र
5. का0 तालिब
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







