
हल्द्वानी/नैनीताल, 05 दिसम्बर 2025
अपराध-मुक्त जनपद की दिशा में SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की सख्त नीति अब जमीन पर असर दिखा रही है। जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत फड़-ठेलों पर शराब पीने-पिलाने और ड्रंक-एंड-ड्राइव करने वालों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है

SSP के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता, थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी और थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा ने अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से दबिश देकर अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने
सड़क किनारे शराब सेवन करने वालों को रोका,
फड़-ठेलों पर अनधिकृत रूप से शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई की,
संदिग्ध वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की,
ड्रंक-एंड-ड्राइव करने वालों पर चालान की प्रभावी कार्रवाई की।

जनपद पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा और यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि आमजन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करें एवं किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







