
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हल्द्वानी–गदरपुर–गंगा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली (लगभग 300 किमी) तक नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मांग की।
उन्होंने कहा कि देहरादून–दिल्ली एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर हल्द्वानी–दिल्ली मार्ग भी क्षेत्र के लोगों के लिए समय, सुरक्षा और आर्थिक दृष्टि से बेहद लाभदायक होगा। इस परियोजना से नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ सहित उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों को फायदा मिलेगा।
सांसद ने काठगोदाम–चोरगलिया–बनबसा–टनकपुर (100 किमी) मार्ग को एशियन हाईवे से जोड़ने की भी मांग की, जिससे कुमाऊँ के पर्यटन स्थलों—नैनीताल, रानीखेत, कौसानी, मुनस्यारी, आदि कैलाश व पूर्णागिरि—तक पहुंचना और आसान होगा।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







