जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कालाढूंगी द्वारा तहसील सभागार में सार्वजनिक संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने और भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण संयुक्त विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर पालिका परिषद कालाढूंगी के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में उपखंड स्तरीय प्रवर्तन समिति (Enforcement Committee) का गठन किया गया है, जो परस्पर विभागीय समन्वय स्थापित कर भूमि विवादों के शीघ्र समाधान की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण और भूमि विवादों से संबंधित लंबित प्रकरणों की अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में बताया गया कि ग्राम आंवलाकोट क्षेत्र में 21 अतिक्रमण प्रकरणों में नोटिस जारी किए जा चुके हैं, तथा सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
उपजिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि हर शनिवार को सार्वजनिक परिसंपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा, और साप्ताहिक कार्ययोजना के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कालाढूंगी, पुलिस उप-निरीक्षक तनवीर आलम, राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप-निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल, मनोज उप्रेती, इकबाल अहमद, आशुतोष चन्द, कमलेश पंत, हिमांशी आर्या, जीवन चन्द, हरीश गोस्वामी, अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................









