
नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के दिशा-निर्देशन पर हल्द्वानी और मुखानी थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली हल्द्वानी की कार्रवाई
दिनांक 05.12.2025 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने मां पूर्णागिरी विहार कॉलोनी, टीपी नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त:
राजेश पाण्डेय उर्फ रामा, निवासी सीएमटी कॉलोनी डहरिया, थाना हल्द्वानी
उम्र: 32 वर्ष
कब्जे से 05.48 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक मनोज कुमार
हे.का. दिगम्बर दत्त सनबाल
का. अनिल टम्टा
थाना मुखानी की कार्रवाई
चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखानी पुलिस ने एक युवक को 147 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
सुमित गंगवार, निवासी जज फार्म, मुखानी
उम्र: 21 वर्ष
पुलिस टीम
उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह
कांस्टेबल रविंद्र खाती
कांस्टेबल धीरज सुगड़ा
दोनों मामलों में पुलिस ने मादक पदार्थों के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







