
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए “डेमोग्राफी चेंज रोकने और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने” के सख्त निर्देश अब जमीनी स्तर पर तेजी से परिणाम दे रहे हैं। शनिवार सुबह नैनीताल पुलिस और प्रशासन ने मिलकर रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऑपरेशन चलाया, जिसने पूरे इलाके में कानून एवं शासन की सख्ती का स्पष्ट संदेश दे दिया।
सुबह 07 दिसंबर 2025 का तड़के ऑपरेशन: क्या-क्या हुआ?
वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर अवैध कब्जों की पहचान होने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किए गए थे।
तड़के भोर में भारी पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और JCB मशीनें मौके पर पहुँचीं।
पुलिस सुरक्षा कवच में मशीनों ने एक-एक कर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।
पूरा क्षेत्र कुछ ही घंटों में पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।
क्षेत्र में सतर्क पुलिस तैनाती
पुछड़ी क्षेत्र में फिलहाल भारी पुलिस फोर्स तैनात है ताकि:
कोई अव्यवस्था न हो
कोई विरोध/उपद्रव की कोशिश न करे
किसी भी तरह की गलत सूचना या माहौल बिगाड़ने वाली हरकतों पर तुरंत कार्रवाई हो सके
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है और पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि:
भड़काऊ पोस्ट,
गलत अफवाहें,
या सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास—
सीधी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

सरकार की दो-टूक नीति स्पष्ट
उत्तराखंड सरकार ने यह फिर साबित किया है कि:
“सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा—किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं।”
“डेमोग्राफी चेंज से जुड़ी गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।”
SSP मंजुनाथ टीसी—ऑपरेशन की कमान में
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पूरे अभियान की मॉनिटरिंग खुद की।
उनका दो-टूक संदेश:
“सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।”
उनकी त्वरित और सख्त कार्यशैली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नैनीताल पुलिस कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







