ऊधमसिंहनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक के एक छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। साथी छात्रों ने जब उसे बुलाने के लिए कमरे में दस्तक दी तो छात्र को फंदे पर लटका देखकर हड़कंप मच गया। तुरंत ही इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार, रुड़की निवासी अक्षत, पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र था। वह रजत जयंती छात्रावास में रहता था। सुबह साथी छात्र नाश्ते के लिए उसे बुलाने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला पाकर अंदर गए, जहां अक्षत फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







