
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में लंबित वारंटों की शत-प्रतिशत तामील अभियान के तहत बेतालघाट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
08 दिसंबर 2025 को थाना बेतालघाट पुलिस ने
माननीय प्रथम अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा जारी फौजदारी वाद संख्या 2575/2022, धारा 379, 411 भा.दं.वि. तथा 138 एनआई एक्ट में वांछित वारंटी अजीम पुत्र अख्तर निवासी खताड़ी, रामनगर को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम –
उपनिरीक्षक विजय कुमार
कांस्टेबल दीपक सिंह
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







