सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च, नैनीताल पुलिस का शांति–सुरक्षा का मजबूत संदेश

SHARE:

हल्द्वानी, 09 दिसम्बर 2025।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 10 दिसम्बर 2025 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के एक दिन पूर्व नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। फैसले के बाद शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकालकर शांति, विश्वास और सुरक्षा का पैगाम दिया।

पुलिस का AREA DOMINATION अभियान तेज

SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में बनभूलपुरा और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत भारी पुलिस बल की तैनाती, नाकाबंदी, सघन चेकिंग और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सघन चेकिंग
लोकल आईडी के बिना व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित
संदिग्धों के खिलाफ प्रीवेंटिव डिटेंशन जारी
कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

SSP का सख्त संदेश— “कार्यवाही में बाधा बर्दाश्त नहीं”

SSP ने सभी पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। सरकारी कार्रवाई को निर्बाध रूप से संचालित कराने के लिए हाई-टेक हथियारों से लैस पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

तैनात पुलिस बल का विस्तृत विवरण

ASP – 03

CO – 04

निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 12

उ.नि./अ.उ.नि. – 45

हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल – 400

PAC – 03 कंपनी

फायर यूनिट – 04

टीयर गैस यूनिट – 04

ड्रोन – 04

फ्लैग मार्च से मिला शांति का संदेश

SP City मनोज कुमार कत्याल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफिंग देते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, गांधी नगर, ताज मस्जिद, 16 नंबर तिराहा, गोपाल मंदिर, चोरगलिया रोड, ताज चौक, भारद्वाज चौक सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला।

मार्च के दौरान

पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा

अपर जिलाधिकारी विवेक राय

CO हल्द्वानी, CO लालकुआं

SDM हल्द्वानी

रेलवे पुलिस के अधिकारी
सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही।
फ्लैग मार्च का समापन थाना बनभूलपुरा में किया गया।

SSP NAINITAL की क्षेत्रवासियों से अपील

SSP ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा—

“सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। किसी भी गलत बयानबाजी, अफवाह फैलाने या कानून व्यवस्था में बाधा डालने का प्रयास न करें। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।”

मीडिया सेल, जनपद नैनीताल

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *