
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र, हर एंट्री–एग्जिट प्वाइंट पर सघन निगरानी
हल्द्वानी/नैनीताल।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख़्त निर्देश के बाद पूरे जनपद में पुलिस ने हाई-इंटेंसिटी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस चौकन्नी मोड में आ गई है।

राजपत्रित अधिकारियों की कड़ी निगरानी
हर सेक्टर में सीनियर अधिकारी स्वयं मौजूद
दरोगा स्तर के अधिकारियों की टीमों को मैदान में लगाया गया
वाहनों, व्यक्तियों और सामान का सत्यापन लगातार जारी
हाई-इंटेंसिटी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक ऑटोमेटिक असलाह उपलब्ध
सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नज़र
अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण व सत्यापन मामलों पर विशेष फोकस
बीडीएस व डॉग स्क्वॉड द्वारा गहन चेकिंग

चप्पे–चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी
सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग
शहर के भीतरी इलाकों में पैदल गश्त तेज
भीड़भाड़, बाजार, चौराहों और महत्वपूर्ण रास्तों पर तैनाती और मजबूत
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नज़र
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने वाले पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साइबर टीम हर गतिविधि पर नज़र रख रही है।

नैनीताल पुलिस की अपील
पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।
आवश्यक दस्तावेज साथ रखें
चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें
मीडिया सैल,
नैनीताल पुलिस
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







