कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आग से क्षतिग्रस्त भवनों व विकास कार्यों का किया निरीक्षण

SHARE:

नैनीताल, 10 दिसंबर 2025 | सूवि।

कुमाऊं आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले चीना बाबा मंदिर के निकट शिशु मंदिर स्कूल और दीना होटल में हाल ही में लगी आग से हुए नुकसान का जायज़ा लिया।

120 विद्यार्थियों के लिए नई भवन व्यवस्था की तैयारी

अग्निकांड में शिशु मंदिर स्कूल और एक अन्य भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्कूल के 120 बच्चों के लिए वैकल्पिक भवन स्थल चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अग्निकांड के कारणों की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। आयुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से उपलब्ध सभी राहत राशि समय पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना भी की।

नैना देवी मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

आयुक्त रावत ने मानस खंड मंदिर माला के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों की प्रगति देखी।

इन कार्यों में—

भोटिया मार्केट हेतु दुकानों का निर्माण

मार्ग सुदृढ़ीकरण

दीवार शिफ्टिंग

मुख्य द्वार का निर्माण

लाइटिंग एवं फिनिशिंग कार्य

शामिल हैं, जो अधिकांश पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने अवशेष कार्यों को एक माह के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए।

माल रोड, बिड़ला रोड व स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण

विगत माह क्षतिग्रस्त हुई माल रोड का भी आयुक्त ने निरीक्षण किया और मुख्य अभियंता से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तायुक्त तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने बिड़ला रोड और स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण कर गड्ढों को तुरंत भरने और सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अवैध निर्माण की जांच के निर्देश

बिड़ला मार्ग पर निरीक्षण के दौरान आस-पास चल रहे निर्माणाधीन भवनों की अनुमति संबंधी अभिलेख भी जांचे गए। आयुक्त ने सचिव प्राधिकरण और संबंधित अभियंता को भवन निर्माण स्वीकृति, तथा अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्यवाही के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल

मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग

उपजिलाधिकारी, नैनीताल

जिला पर्यटन अधिकारी

नगर पालिका ईओ

अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *