तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

SHARE:

हल्द्वानी, 11 दिसंबर 2025 (सूवि)

लक्ष्मी शिशु मंदिर, हल्द्वानी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड जिला संस्था नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुक्रवार को विधिवत समापन हुआ।

इससे पूर्व गुरुवार को दिनभर के प्रशिक्षण सत्र के बाद सायंकाल वृहद शिविराग्नि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद दर्मवाल एवं एम.बी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी.के. पंत उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्काउट–गाइडों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि ने स्काउटिंग के नियमों पर अमल का आह्वान

शुक्रवार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संस्था के उपसंरक्षक एवं पूर्व अपर महाअधिवक्ता बिंदेश गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने सभी स्काउट–गाइडों को स्काउटिंग की प्रतिज्ञा और नियमों के अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा दी तथा अपने छात्र जीवन के स्काउटिंग अनुभवों को भी साझा किया।

अनुशासन व व्यवस्थाओं की सराहना

मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने शिविर की अनुशासन व्यवस्था की सराहना की और सभी स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टनों को अपने विद्यालयों में स्काउटिंग–गाइडिंग गतिविधियों को और बढ़ाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

शिविर समापन के दौरान एम.बी. ट्रस्ट के सचिव सुशील अग्रवाल, प्रबंधक पियूष गोयल, ललित भट्ट, प्रशिक्षण टीम तथा बड़ी संख्या में स्काउट–गाइड, स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।

जिला संस्था की ओर से सभी अतिथियों, आगंतुकों और प्रशिक्षण टीम का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव स्काउट–गाइड आर.एस. जीना द्वारा किया गया।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *