कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की विभागीय समीक्षा: पॉलीहाउस के लिए सीधा धन हस्तांतरण, कीवी–एप्पल मिशन को गति देने के निर्देश

SHARE:

हल्द्वानी, 11 दिसम्बर 2025 | सूवि.

सर्किट हाउस हल्द्वानी में शुक्रवार को कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास, पीएमजीएसवाई समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की।

मुख्य निर्देश व निर्णय

1. किसानों को सीधे लाभ: पॉलीहाउस निर्माण की धनराशि सीधे खातों में

ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने के निर्देश

नाबार्ड सहायता से पॉलीहाउस हेतु राशि किसानों के खातों में सीधे स्थानांतरित की जाएगी

जिले की भौगोलिक स्थिति के आधार पर पॉलीहाउस आवंटन करने के निर्देश

2 एप्पल व कीवी मिशन को मिलेगी नई गति

उद्यान अधिकारी द्वारा अद्यतन जानकारी न दे पाने पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की

निर्देश: एप्पल, कीवी और मिलेट्स उत्पादन पर विशेष फोकस

आने वाली बैठकों में सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों

3. किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर

न्याय पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारण

कृषि–उद्यानिकी यंत्र, उपकरण और अन्य योजनाओं के लाभ के लिए वहीं कैंप लगाने के निर्देश

सचल केन्द्रों को सक्रिय करने और नियमित निरीक्षण के आदेश

4. पीएम किसान व मृदा स्वास्थ्य कार्ड

जिले में 100% मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे

5. मुख्यमंत्री हनी ग्राम योजना को बढ़ावा

बढ़ती बाजार मांग को देखते हुए अधिक से अधिक किसानों व युवाओं को मौन पालन से जोड़ने के निर्देश

स्वरोजगार बढ़ाने और आर्थिकी मजबूत करने पर जोर

6. लखपति दीदी योजना में तेजी

महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने पर बल

आजीविका संसाधनों से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर लखपति दीदी की संख्या बढ़ाने के निर्देश

सैनिक कल्याण विभाग से जुड़े बड़े निर्णय

1. हल्द्वानी में सैनिक छात्रावास निर्माण तेज

जनरल बीसी जोशी के नाम पर सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास निर्माण के सभी औपचारिकताएँ 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश

सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाने के आदेश

2. नया सैनिक कल्याण कार्यालय भवन

तत्काल डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश

3. कुमाऊं प्रवेश द्वार पर भव्य ‘जनरल बीसी जोशी द्वार’

चिन्हांकन कर शीघ्र निर्माण की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, सैनिक कल्याण तथा कृषि–उद्यान विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *