
नैनीताल।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने महज 02 दिन के भीतर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए चोरी की बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को वादी मनोज चन्द्र पुत्र विद्या सागर, निवासी भवानीगंज रामनगर द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर दी गई कि दिनांक 10 दिसंबर 2025 को उनकी मोटरसाइकिल UK 04 AF 2182 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 410/25, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना का संज्ञान लेते हुए SSP नैनीताल द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त आशू पुत्र श्याम सिंह, निवासी छतरी चौराहा भवानीगंज रामनगर को निगम के खाली मैदान से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
कांस्टेबल संजय कुमार
मीडिया सेल
जनपद नैनीताल
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







