देर रात SSP नैनीताल को आई कॉल से खुली चोरी की गुत्थी, फरार अभियुक्त स्कूटी समेत गिरफ्तार

SHARE:

SSP मंजुनाथ टीसी की तत्परता से अलर्ट हुआ पुलिस सिस्टम, प्रोफेशनल पुलिसिंग का शानदार उदाहरण

नैनीताल।
जनपद नैनीताल में पुलिस और आमजन के मजबूत तालमेल का एक और प्रभावी उदाहरण सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के मोबाइल पर देर रात्रि प्राप्त एक महत्वपूर्ण सूचना ने पूरे पुलिस तंत्र को सक्रिय कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप लंबे समय से फरार चल रहे चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

देर रात मिली सूचना, तत्काल एक्शन

प्राप्त सूचना में एक व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका जताई गई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए SSP नैनीताल ने तत्काल सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा और संदिग्ध की घेराबंदी के निर्देश दिए।

थाना चोरगलिया पुलिस ने दबोचा संदिग्ध

त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना चोरगलिया पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना भवाली में चोरी का मामला दर्ज है।

भवाली होटल चोरी का निकला अभियुक्त

पूछताछ में अभियुक्त की पहचान कैलाश चन्द्र तिवारी के रूप में हुई, जिसने
दिनांक 10 जून 2023 को
भवाली के रामगढ़ तिराहा स्थित एक होटल में मैनेजर रहते हुए

लगभग ₹1,20,000 नकद,

होटल खातों के चेक अपने खाते में आहरित कर,

होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी (UK04 AE 6106) लेकर फरार हो गया था।

इस संबंध में होटल स्वामी नीरज कुमार (निवासी नोएडा) की तहरीर पर थाना भवाली में धारा 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

लगातार फरार, अब स्कूटी समेत गिरफ्तारी

घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। लगातार सुरागरसी-पतारसी के बाद आज 13 दिसंबर 2025 को अभियुक्त को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

होटलों में काम कर ठगी करने का कबूलनामा

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह

अलग-अलग स्थानों पर होटल में काम करता है,

ठगी करता है और

फिर फरार हो जाता है।

वर्तमान में वह चोरगलिया स्थित एक होटल में कार्यरत था। अभियुक्त द्वारा रानीखेत और द्वाराहाट क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाओं की जानकारी सामने आई है।

मामले में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

अभियुक्त का विवरण

कैलाश चन्द्र तिवारी
पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी
निवासी – ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी
थाना – कौसानी, जिला – बागेश्वर

गिरफ्तारी टीम

1. प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, कोतवाली भवाली

2. व0उ0नि0 आसिफ खान, कोतवाली भवाली

3. अ0उ0नि0 लेखराज कम्बोज, कोतवाली भवाली

4. कानि0 महेश गिरी, कोतवाली भवाली

5. कानि0 मलखान सिंह, थाना चोरगलिया

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *