
नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद को अपराध मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर अब साफ नजर आने लगा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने एक शातिर किस्म के अपराधी को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संदिग्धों एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उनके निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 को गोला पार्किंग स्थित सज्जाद की झोपड़ी से एक व्यक्ति को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच में सामने आया है कि वह पूर्व में चोरी एवं नशे की तस्करी के मामलों में पांच बार जेल जा चुका है।
अभियुक्त का विवरण
नाम: धर्मेंद्र कश्यप
पिता का नाम: मुन्नालाल
निवासी: पंचशील कॉलोनी, पीली कोठी, थाना मुखानी, नैनीताल
उम्र: 36 वर्ष
🔪 बरामदगी
▪️ 01 अदद नाजायज चाकू
पुलिस टीम
▪️ उ0नि0 जगबीर सिंह
▪️ हे0का0 महबूब अली
▪️ का0 मो0 यासीन
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







