
बेतालघाट | 14 दिसम्बर 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सुदूरवर्ती थाना बेतालघाट में जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याएं न सिर्फ सुनीं, बल्कि कई मामलों में तत्काल समाधान के निर्देश देकर पीड़ितों के लिए उम्मीद की नई किरण जगा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांतीय व्यापार मंडल बेतालघाट द्वारा कुमाऊँनी परंपरा के अनुसार एसएसपी नैनीताल का भव्य स्वागत किया गया। एसएसपी ने बेतालघाट की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए इसे प्रकृति का अनमोल उपहार बताया।

जन-संवाद में जनता की खुली भागीदारी
सरल, संवेदनशील और मित्रवत व्यवहार से प्रभावित होकर फरियादियों ने बेझिझक अपनी समस्याएं रखीं। एसएसपी नैनीताल ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई की दिशा तय की।
जन-संवाद में लिए गए अहम निर्णय
✔️ जुए की शिकायत पर जुआ संचालक व संरक्षक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
✔️ नई पुलिस चौकी व स्टाफ बढ़ाने हेतु सर्वे कर अस्थायी चौकी स्थापित करने और भविष्य में स्थायी चौकी का आश्वासन
✔️ फायर स्टेशन की कमी पर थाने के पास भूमि चिन्हित कर मिनी फायर स्टेशन प्रस्ताव भेजने के निर्देश
✔️ स्कूली बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु भारी वाहनों/डंपरों का बाजार में प्रवेश
➡️ प्रातः 08–10 बजे व सायं 03–05 बजे प्रतिबंधित
✔️ नियम उल्लंघन पर वाहन सीज की सख्त कार्रवाई, जनता से फोटो भेजकर सहयोग की अपील

एसएसपी ने स्पष्ट कहा—
“अब सिर्फ आश्वासन नहीं, शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी प्राथमिकता है।”
थाना निरीक्षण व कर्मचारियों का सम्मेलन
इसके बाद एसएसपी नैनीताल ने थाना बेतालघाट का निरीक्षण कर कार्यालय, सीसीटीएनएस व भोजनालय का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए। कर्मचारियों के सम्मेलन में उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

बाजार भ्रमण व ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा
बेतालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद एसएसपी ने स्थानीय बाजार का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए उन्होंने मडुवा, ऑर्गेनिक मसाले सहित स्थानीय उत्पाद क्रय कर किसानों व काश्तकारों का मनोबल बढ़ाया।
जन-संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

इस पहल ने साफ संदेश दिया कि नैनीताल पुलिस जनता के साथ, जनता के लिए और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







