नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 86 नशीले इंजेक्शन एवं अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
यह कार्रवाई एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ हल्द्वानी अमित सैनी के पर्यवेक्षण में की गई।

वनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिनांक 14 दिसंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में वनभूलपुरा पुलिस एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान
समीर उर्फ चिकना पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी इन्द्रानगर, थाना वनभूलपुरा (उम्र 30 वर्ष) को 86 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना वनभूलपुरा में FIR संख्या 274/25, धारा 8/22 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बरामद नशीले पदार्थ—
25 फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (09 स्ट्रिप)
18 फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन
43 बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (EXP: जुलाई 2027)
पुलिस टीम—
उ0नि0 मोनी टम्टा, का0 दिलशाद अहमद, का0 मो. यासीन,
का0 भूपेन्द्र जेष्टा (एसओजी), का0 संतोष बिष्ट (एसओजी)


चोरगलिया पुलिस की कार्रवाई
चेकिंग के दौरान मातादीन पुत्र जय सिंह, निवासी गोंडा, थाना पटियाली (कासगंज, यूपी), उम्र 45 वर्ष को 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी टीम—
हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह, का0 राजेश सिंह, म0 कां0 मीरा सिंह
इसी क्रम में वीरेंद्र सिंह राणा पुत्र भगवत सिंह राणा, निवासी सुनार धड़ा, थाना चोरगलिया, उम्र 33 वर्ष को 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम—
हे0 का0 जगदीश कुमार, का0 मोहम्मद नाजिर, का0 अंकुश चन्याल
SSP नैनीताल का सख़्त संदेश
SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख़्ती से जारी रहेगा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







