
नैनीताल।
विगत दिनों गोवा में घटित अग्निकांड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस एवं अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा जनपद में अग्नि जोखिम नियंत्रण (Fire Risk Control) के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14 दिसंबर 2025 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव किरार के नेतृत्व में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, हल्द्वानी की टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित होटल, ढाबों, कैफे, बार, रेस्टोरेंट, मॉल एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का संयुक्त रूप से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में स्थापित फायर हाइड्रेंट, अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguishers) एवं फायर अलार्म सिस्टम की कार्यक्षमता की गहन जांच की गई। साथ ही प्रतिष्ठान स्वामियों को आपातकालीन निकास (Emergency Exits) एवं निकासी मार्ग (Exit Routes) को स्पष्ट रूप से चिह्नित करने तथा उन्हें पूरी तरह अवरोध-मुक्त (Obstruction Free) रखने के सख्त निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य संभावित अग्निकांड की घटनाओं को रोकना एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







