SSP नैनीताल ने शुक्रवार की परेड में जवानों की फिटनेस व वैपन हैंडलिंग का किया आंकलन, दो महिला आरक्षियों को मिला नकद पुरस्कार

SHARE:

नैनीताल | 19 दिसंबर 2025

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में आज पुलिस लाइन नैनीताल में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान पुलिस जवानों की ड्रिल, शारीरिक फिटनेस, क्षमता, दक्षता एवं वैपन हैंडलिंग का गहन आंकलन किया गया।

परेड में जनपद नैनीताल के सभी थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू एवं परिवहन शाखा के जवानों ने प्रतिभाग किया। महिला, पुरुष एवं यातायात पुलिस की अलग-अलग टोलियां बनाकर वैपन हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।

वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महिला आरक्षियों को सम्मान

वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी रेखा निखुरपा एवं किरन मेहता को एसएसपी नैनीताल द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें जवान : SSP

एसएसपी नैनीताल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स में प्रत्येक कर्मचारी को शस्त्र संचालन में दक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जवान हर परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहें।
महिला कर्मियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं को कमजोर न समझें, मजबूत हौसला रखें और शस्त्रों की पूर्ण जानकारी अवश्य रखें।

सरकारी वाहनों की फिटनेस व मेंटीनेंस की समीक्षा

परेड के दौरान सभी प्रभारियों को आवंटित सरकारी वाहनों की लॉग बुक, फिटनेस एवं मेंटीनेंस की जांच की गई। संबंधित प्रभारियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस मेस का निरीक्षण

इसके उपरांत एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन स्थित मेस का निरीक्षण किया। मेस प्रभारी को जवानों के लिए सीजनल सब्जियां एवं शुद्ध पहाड़ी व्यंजन तैयार कराने के निर्देश दिए गए।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

परेड में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह सहित सभी थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *