हल्द्वानी में नमामि गंगे की समीक्षा बैठक, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश

SHARE:

हल्द्वानी। नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक श्री विशाल मिश्रा ने नगर निगम हल्द्वानी स्थित विकास भवन सभागार में नगर निगम, नगर पंचायत, स्थानीय नगर निकाय (ULB) एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (Liquid Waste Management) को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान कार्यक्रम निदेशक ने नगर निकाय क्षेत्रों में सभी घरों से सेप्टिक टैंक के निस्तारण में उपयोग हो रहे वाहनों में GPS सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सेप्टिक निस्तारण में लगे सभी निजी वाहनों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए, जिससे अवैध निस्तारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

सेप्टिक मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के निर्देश
श्री विशाल मिश्रा ने सभी शहरी स्थानीय निकायों (ULB) में सेप्टिक मैनेजमेंट प्रोटोकॉल का पूर्ण, सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
STP अपग्रेडेशन के लंबित प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश
कार्यक्रम निदेशक ने जनपद नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) अपग्रेडेशन से संबंधित सभी लंबित प्रस्तावों को शीघ्र जिला गंगा समिति के माध्यम से राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद बागेश्वर एवं अल्मोड़ा में लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रस्तावों को जिला गंगा समिति के माध्यम से एसएमसीजी (SMCG) को भेजने के निर्देश दिए, ताकि भारत सरकार से आवश्यक स्वीकृति समयबद्ध रूप से प्राप्त की जा सके।
ठोस अपशिष्ट के प्रतिदिन निस्तारण पर जोर
बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी ULB में ठोस अपशिष्ट का प्रतिदिन निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, नगर क्षेत्रों में लंबे समय से जमा लीगेसी वेस्ट को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र हटाया जाए। लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से संबंधित प्रस्ताव निदेशालय को भेजकर शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए।
नालों का स्थलीय निरीक्षण
बैठक के उपरांत कार्यक्रम निदेशक श्री विशाल मिश्रा ने राजपुरा नाला, गलूचा नाला एवं अन्य नालों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन नालों को इंटरसेप्ट करने से संबंधित प्रस्ताव राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार को स्वीकृति हेतु पहले ही प्रेषित किए जा चुके हैं।
गंगा व सहायक नदियों की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता
इस अवसर पर श्री विशाल मिश्रा ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के सुदृढ़ और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नमामि गंगे परियोजना निरंतर कार्य कर रही है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी एवं इसकी सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखना है।
अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी, नगर निगम के सभी अधिशासी अधिकारी, पेयजल निगम के अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *