
हल्द्वानी | 22 दिसम्बर 2025
समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता–2025 का आयोजन आज सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के 64 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से आए 75 विद्यार्थियों ने अपने व्यावसायिक प्रशिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में आईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, ऑटोमोटिव, रिटेल, एग्रीकल्चर तथा टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सहित कुल 6 व्यावसायिक ट्रेड्स के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने कौशल, तकनीकी ज्ञान एवं नवाचार का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रायोगिक मॉडल एवं कार्यों ने व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता में आईटी ट्रेड में यश पाण्डेय (राजकीय इंटर कॉलेज, खैरना), एग्रीकल्चर ट्रेड में गौरव पड़ियार (राजकीय इंटर कॉलेज, फूलचौड़), टूरिज्म ट्रेड में मोहम्मद साद (पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर), रिटेल ट्रेड में फराह (पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामनगर), ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड में ज्योति वर्मा (पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी) तथा ऑटोमोटिव ट्रेड में अंश वर्मा (राजकीय इंटर कॉलेज, लालकुआँ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोविंद राम जायसवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, जिससे विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए तकनीकी एवं रोजगारोन्मुखी कौशल विकसित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में उद्यमशीलता, आत्मनिर्भरता एवं नवाचार को बढ़ावा देती हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र साह, सचिव, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यावसायिक मॉडलों की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन श्री गणेश चन्द्र पाण्डेय, प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, मोतीनगर, हल्द्वानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के साथ पूरन तिवारी, मदन मोहन जोशी, अमित सनवाल, रविन्द्र तिवारी, संतोष कुमार, जितेश राय सहित समस्त बीआरपी एवं सीआरपी उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







