विंटर कार्निवाल व नववर्ष जश्न से पहले नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट, DGP की सीधी मॉनिटरिंग में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

SHARE:

नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव तथा आगामी क्रिसमस, 31 दिसंबर एवं नव वर्ष 2025 के दृष्टिगत जनपद नैनीताल पुलिस पूर्णतः अलर्ट मोड पर है। सैलानियों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक (DGP) द्वारा स्वयं कार्यक्रमों की सीधी मॉनिटरिंग करते हुए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आज सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
SSP नैनीताल के सख्त निर्देश
सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी बावर्दी ड्यूटी पर रहेंगे, मोबाइल फोन हर समय ऑन रहेगा।
जनपद के सभी बैरियरों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ वीडियो कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी।
जनपद के समस्त सीमावर्ती व संवेदनशील क्षेत्रों में दिन-रात सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
होटल-रिसॉर्ट संचालकों के लिए सख्त निर्देश
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विदेशी पर्यटकों का Form-C भरना अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल/रिसॉर्ट संचालकों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में सभी होटल-रिसॉर्ट संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
नैनीताल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 24×7 निगरानी की जा रही है।
किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
SSP नैनीताल का संदेश
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने कहा कि विंटर कार्निवाल हर्षोल्लास का पर्व है, जो 8 वर्षों बाद पुनः आयोजित हो रहा है। सभी लोग कानून के दायरे में रहकर इस महोत्सव का आनंद लें।
अराजकता, हुड़दंग या माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *