
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद नैनीताल में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, दिनांक 25/12/2025 की रात्रि को थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चौकी मल्ला काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चला रहे दो वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई—
🔹 कार्यवाही का विवरण
1 वाहन – कैंटर संख्या UP86T7537
चालक – अरविंद यादव पुत्र मेघनाथ यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी महादेव पुरम, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.)
शराब के नशे में वाहन चलाते हुए चालक ने सेंट थेरेसा स्कूल, काठगोदाम के पास सड़क किनारे खड़े 4–5 वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
➡️ चालक को धारा 185/207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
2 वाहन – कार संख्या UP27BB4609
चालक – मुजाहिद खान पुत्र अनीस खान, निवासी शाहजहांपुर (उ.प्र.)
शराब के नशे में वाहन चलाने पर धारा 185/207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन सीज कर चालक गिरफ्तार किया गया।
चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की गई।
पुलिस टीम
उ0नि0 दिलीप कुमार
का0 योगेश कुमार
का0 कारज सिंह
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







