
मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट, SSP मंजुनाथ टीसी ने हेलीपैड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री के आगमन को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलेभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन स्थल हेलीपैड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस तैनाती, बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

एसएसपी नैनीताल ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने, समन्वय बनाए रखने तथा हर स्तर पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए हेलीपैड एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नैनीताल पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराना है।
नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तथा सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







