
नैनीताल पुलिस ने नववर्ष से पहले बड़ी सफलता हासिल करते हुए 206 फरियादियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए।

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर मोबाइल ऐप सेल व साइबर सेल की टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से विभिन्न राज्यों से करीब 33.46 लाख रुपये मूल्य के 206 मोबाइल फोन बरामद किए।

मोबाइल वापस मिलने पर फरियादियों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







