29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
नैनीताल।
नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष–2026 के अवसर पर जनपद में बढ़ने वाली पर्यटकों की संख्या और यातायात दबाव को देखते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था का उद्देश्य सुगम यातायात संचालन, पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार—
🔴 29/30 दिसम्बर 2025
प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक,
आवश्यक सेवाओं (चिकित्सा सेवाएं, ईंधन आपूर्ति, दूध, फल-सब्जी आदि) को छोड़कर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का जनपद नैनीताल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
🔴 31 दिसम्बर 2025 एवं 01/02 जनवरी 2026
नव वर्ष समारोह के दौरान यातायात दबाव अत्यधिक रहने की संभावना को देखते हुए, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों का जनपद में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
🚧 इन बैरियरों पर रहेगा सख्त प्रतिबंध
भारी वाहनों को निम्न स्थानों पर रोका जाएगा—
गड़प्पू बैरियर
प्रतापपुर बैरियर / हल्दुवा
खैरना
क्वारब
सुभाषनगर
एम०वी०आर० गेट
टांडा
नैनीताल पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व यातायात संबंधी जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही, पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए पुलिस ने कहा है कि नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण नव वर्ष मनाएं।
यह सूचना जनहित में जारी की गई है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







