
31 दिसंबर एवं नव वर्ष के मद्देनज़र जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने तड़के से ही जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के स्पष्ट निर्देशों पर संचालित किया गया।
नव वर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंग, नशे में वाहन चलाने तथा अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में बीती रात्रि पुलिस द्वारा एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए गए।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 263 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 08 वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही 02 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है।
आज प्रातः से ही जनपद की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच जारी है। अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है, ताकि शहर में जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

नैनीताल पुलिस ने आमजन और पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं तथा पुलिस का सहयोग करें।
नैनीताल पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







