ठंड से कांपा उत्तराखण्ड का मैदानी क्षेत्र, पर्वतीय इलाकों में अलग रहा मौसम

SHARE:

देहरादून
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज क्षेत्रवार अलग-अलग बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा 30 दिसंबर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे जारी तापमान रिपोर्ट के अनुसार राज्य के मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से काफी कम दर्ज किया गया है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
न्यूनतम तापमान की स्थिति भी अलग-अलग रही। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर से काफी ऊपर, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में यह सामान्य से उल्लेखनीय रूप से ऊपर दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस पिथौरागढ़ में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान भी पिथौरागढ़ में ही 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, हालांकि इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल राज्य में शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
हालांकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों पर ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *