नैनीताल पुलिस की अपील: अफवाहों पर न करें विश्वास, शहर आने पर कोई रोक नहीं, यातायात डायवर्जन केवल सुविधा हेतु

SHARE:

नैनीताल।
नैनीताल पुलिस ने सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल आने वाले किसी भी व्यक्ति या वाहन को नहीं रोका जा रहा है।
पुलिस द्वारा केवल यात्रियों की सुविधा एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के कुछ स्थानों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। नैनीताल पुलिस ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि पुलिस लोगों को नैनीताल जाने से रोक रही है, जिसका पुलिस खंडन करती है।
नैनीताल पुलिस सभी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत करती है और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है। यात्रा से पूर्व यातायात डायवर्जन की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
किसी भी महत्वपूर्ण सूचना या रूट अपडेट के लिए नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अथवा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 05942-235847 / 9411112979 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह अपील एसपी ट्रैफिक जनपद नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा की गई है।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *