
नैनीताल | 31 दिसम्बर 2025 (सूवि.)
मंगलवार देर सायं नैनीताल जनपद मुख्यालय के फांसी गधेरे एवं अयारपाटा क्षेत्र में स्थित बांज के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के आदेश पर फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया, जहां टीम ने त्वरित एवं कुशल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और उसे पूर्ण रूप से बुझा दिया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से एक बड़ी पर्यावरणीय एवं जनहानि की घटना टल गई।
घटना के बाद स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साहसिक प्रयासों एवं जिलाधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







