जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपदवासियों को दी नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं

SHARE:

नैनीताल, 31 दिसंबर 2025 (सूवि.)
जिलाधिकारी नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर जनपद के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि नव वर्ष 2026 जनपदवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं नई ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जनपदवासियों के सहयोग एवं सामूहिक प्रयासों से प्रशासनिक कार्यों को मजबूती मिली है, जिससे विकास कार्यों को नई दिशा प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी श्री रयाल ने आशा व्यक्त की कि आगामी वर्ष में भी सतत विकास, पारदर्शिता एवं सुशासन के सिद्धांतों के साथ जनपद के समग्र विकास, सामाजिक सौहार्द एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निरंतर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने जनपदवासियों से आपसी सहयोग, भाईचारे एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन सदैव जनसेवा, समस्याओं के त्वरित समाधान एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करता रहेगा। सभी नागरिकों का सहयोग ही प्रशासन की सबसे बड़ी शक्ति है।
अंत में जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल ने जनपद के सभी नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुखद, शांतिपूर्ण एवं मंगलमय वर्ष की कामना की।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *