
एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० के निर्देशन में जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया गया है। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में डटे हुए हैं और सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।

इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक नैनीताल डॉ० जगदीश चंद्र स्वयं श्री कैंची धाम में मुस्तैद रहकर पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात, पार्किंग और सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था की गई है।
ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को लंच पैकेट वितरित कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया कि कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे जवानों का उत्साह बढ़ाना प्राथमिकता है, ताकि सेवा और सुरक्षा का कार्य बेहतर ढंग से किया जा सके।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







