20 सूत्रीय कार्यक्रम में नैनीताल की बड़ी छलांग, 13वें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुँचा जिला

SHARE:

नैनीताल | 1 जनवरी 2026 (सूवि.)
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत 20 सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद नैनीताल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश स्तर पर 13वें स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर पहुँचकर एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है।
गत त्रैमास में जनपद की रैंकिंग अत्यंत खराब स्थिति में थी, जिस पर जिलाधिकारी नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए 20 सूत्रीय कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों की नियमित एवं सघन समीक्षा शुरू की। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार विभागों ने विकास कार्यों में तेजी लाई और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया।
नियोजन विभाग, उत्तराखंड से प्राप्त ताजा त्रैमासिक आंकड़ों के अनुसार, बेहतर कार्य निष्पादन, सतत निगरानी और विभागीय समन्वय के चलते जनपद नैनीताल ने यह बड़ी छलांग लगाई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित कुल 6 विभागों का प्रदर्शन ‘बी’ श्रेणी में रहा है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं ने भी निरंतर प्रगति करते हुए बी श्रेणी प्राप्त की है।
जिलाधिकारी श्री रयाल ने कहा कि यह उपलब्धि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास, नियमित समीक्षा एवं लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली का परिणाम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान तिमाही में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि आगामी मूल्यांकन में जनपद की रैंकिंग और अधिक बेहतर हो सके।
साथ ही उन्होंने आपसी समन्वय, सतत मॉनिटरिंग और परिणामोन्मुखी कार्य संस्कृति को और मजबूत करने पर जोर दिया।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *