
नैनीताल |
जिलाधिकारी नैनीताल श्री ललित मोहन रायल द्वारा जनपद में खनन गतिविधियों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण हेतु स्वीकृत निधि के अनुपालन में आज गोरा पड़ाव खनन गेट पर एक कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक लालकुआं श्री मोहन सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, डीएलएम वन निगम हल्द्वानी धीरज बिष्ट तथा जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह की उपस्थिति में खनन कार्यों में संलग्न 600 से अधिक श्रमिकों को शीत ऋतु से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण के प्रति शासन एवं जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को आवश्यक सहयोग और सुरक्षा मिलती रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







