महिला सुरक्षा पर SSP नैनीताल का सख्त एक्शन, फेसबुक LIVE पर अश्लील टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

  1. नैनीताल | 04 जनवरी 2026
    जनपद नैनीताल में महिला सुरक्षा को लेकर SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर अभद्रता करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।
    फेसबुक यूजर रक्षित शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर LIVE वीडियो प्रसारित किया गया, जिसमें वह वाहन चलाते हुए गाली-गलौच करता हुआ तथा सड़क पर राह चलती महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करता नजर आया। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया।
    SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता को त्वरित एवं कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
    निर्देशों के क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूगा, हल्द्वानी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध एफआईआर संख्या 04/26 धारा 296 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उसे धारा 172 बीएनएस के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया।

SSP नैनीताल का सख्त संदेश
जनपद नैनीताल पुलिस महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
सोशल मीडिया अथवा सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा, अश्लील टिप्पणी या आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *