धामी सरकार की जनकल्याणकारी पहल: ओखलकांडा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर, 475 लोगों को मिला सीधा लाभ

SHARE:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत विकासखंड कार्यालय ओखलकांडा में सोमवार को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने स्वयं जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान किया। इस शिविर के माध्यम से 475 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
शिविर में पेयजल, जल जीवन मिशन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कूड़ा निस्तारण तथा आदमखोर तेंदुए से निजात जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए। जिलाधिकारी ने वन विभाग को तेंदुए की सक्रियता वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, सोलर लाइट लगाने तथा मानव सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
पशुपालन से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पहाड़ों में पशुपालन ग्रामीणों की मुख्य आजीविका है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मृत पशुओं के बीमा लाभ को शत-प्रतिशत लागू कराने हेतु सचिव पशुपालन को पत्राचार करने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरे कार्यों और नलों में पानी न आने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों के भीतर सभी विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी अभियंता और ठेकेदार के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी। साथ ही कार्यों की लैब जांच के आदेश भी दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में अनुपस्थित एएनएम व कार्यालय सहायक के विरुद्ध गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72, आयुर्वेदिक 109, होम्योपैथी 49 लोगों का उपचार किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 106 बीपीएल प्रमाण पत्र बनाए गए। विभिन्न विभागों के माध्यम से सैकड़ों लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया।
इस अवसर पर विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी शांति मेहरा, ब्लॉक प्रमुख डी. रुबाली, जिला पंचायत सदस्य डीगर मेवाड़ी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *