बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 26 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

SHARE:

 

हल्द्वानी
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 06 जनवरी 2025 को गौला पार्किंग, रेलवे पटरी के नीचे थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से अभियुक्त को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक आर्या पुत्र हिमांशु आर्या, निवासी नारायण नगर, कुसुमखेड़ा (थाना मुखानी, जनपद नैनीताल) के कब्जे से कुल 26 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें 12 फेनिरामिन मेलिएट (Avil) और 14 बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन शामिल हैं।
पुलिस ने कोतवाली बनभूलपुरा में FIR संख्या 04/26, धारा 8/22 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना मुखानी में एनडीपीएस एक्ट एवं चोरी के मामले दर्ज पाए गए हैं।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि “नशामुक्त उत्तराखंड” की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *