जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार ओखलकाण्डा

SHARE:

ओखलकाण्डा (नैनीताल), 7 जनवरी 2026।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसेवा पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नैनीताल के विकासखंड ओखलकाण्डा की न्याय पंचायत सुनकोट के ढोलीगांव में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से स्थानीय जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया गया। कुल 212 लोगों ने शिविर से सीधा लाभ प्राप्त किया, जबकि 43 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय जनता ने अपनी व्यक्तिगत व क्षेत्रीय विकास से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर विभागवार त्वरित कार्रवाई की गई। अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
विभागवार लाभ विवरण
चिकित्सा विभाग: 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवा वितरण
होम्योपैथी: 49 लोगों का परीक्षण व दवा
आयुर्वेद: 66 लोगों का परीक्षण व दवा
उद्यान विभाग: 19 काश्तकारों को योजनाओं का लाभ
बाल विकास विभाग: 18 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया
राजस्व विभाग: 33 प्रकार के प्रमाण पत्र जारी
कृषि विभाग: 16 कृषकों को कृषि यंत्र/सामग्री वितरण
पशुपालन विभाग: 15 पशुपालकों को योजनाओं का लाभ
सहकारिता विभाग: 2 व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ा गया
ग्राम्य विकास विभाग: 51 प्रमाण पत्र निर्गत
विद्युत विभाग: 6 नए विद्युत संयोजन एवं बिल संशोधन कार्य
इसके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न सेवाएं प्रदान कर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
उपस्थित गणमान्य
शिविर में दर्जा राज्यमंत्री शांति महरा, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, क्षेत्र प्रमुख के.डी. रूवाली, सदस्य जिला पंचायत बहादुर सिंह नगदली, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश नयाल, मनोज सुयाल, जिला सहायक निबंधक नैनीताल डी.एस. नपलच्याल, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *