
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब तस्करी पर पुलिस कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।
यह कार्रवाई एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान तस्करी में लिप्त दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी
1. जगदीश सिंह पुत्र मलकीत सिंह
निवासी – ग्राम धौराडाम नजीमाबाद, थाना किच्छा, जिला ऊधम सिंह नगर
बरामदगी: 130 पाउच अवैध कच्ची शराब
2. धर्मवीर सिंह पुत्र वचन सिंह
निवासी – ग्राम धौराडाम नजीमाबाद, थाना किच्छा, जिला ऊधम सिंह नगर
बरामदगी: 145 पाउच अवैध कच्ची शराब
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 सुनील गोस्वामी
हे0कानि0 62 नापु0 मलखान सिंह
कानि0 202 नापु0 जितेन्द्र सिंह
कानि0 261 नापु0 उत्तम सिंह
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब, नशा तस्करी और मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







