उत्तराखंड बंद 11 जनवरी: पुलिस अलर्ट, प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

SHARE:

आगामी 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित ‘उत्तराखंड बंद’ के मद्देनज़र उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशभर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बाजारों, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कुमाऊँ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध सभी का अधिकार है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों, व्यापारियों और वाहन चालकों से अपील की कि वे किसी भी ऐसे कृत्य से बचें जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो या आम जनता को असुविधा हो।
आईजी ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट से बचने की अपील की है और लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने को कहा है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि बंद के दौरान स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *