
हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए कोतवाली हल्द्वानी और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
दिनांक 07 जनवरी 2026 को हल्द्वानी कोतवाली में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं।
करनजीत सिंह निवासी रामपुर रोड की मोटरसाइकिल संख्या UK04X-3566
दीपक राठौर निवासी भोलानाथ गार्डन की मोटरसाइकिल संख्या UK04K-3560
के चोरी होने की रिपोर्ट पर FIR संख्या 12/26 व 13/26 धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सुरागरसी के आधार पर 10 जनवरी 2026 को मंगलपड़ाव क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
रिजवान उर्फ आका, पुत्र रफीक
निवासी: वर्मा लाइन मनिहारगोठ, थाना टनकपुर, जिला चम्पावत
वर्तमान पता: शिवाजी कॉलोनी डहरिया, थाना हल्द्वानी
उम्र: 25 वर्ष
बरामद मोटरसाइकिलें
UK04X-3566
UK04K-3560
UK04P-9201 (थाना बनभूलपुरा की FIR संख्या 07/2026 से संबंधित)
बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। पुलिस का कहना है कि आगे पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।
पुलिस टीम
उ0नि0 गौरव जोशी (चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव)
उ0नि0 कृपाल सिंह (चौकी प्रभारी हीरानगर)
अ0उ0नि0 पुष्कर आर्या (थाना बनभूलपुरा)
कानि0 सन्तोष बिष्ट, कानि0 राहुल यादव, कानि0 महबूब अली
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







