काठगोदाम होटल आत्महत्या प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कुमाऊँ आयुक्त को सौंपी

SHARE:

दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि को जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना आईटीआई क्षेत्र निवासी श्री सुखवन्त सिंह द्वारा अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में आत्महत्या किए जाने के प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए उत्तराखंड शासन ने कड़ा कदम उठाया है।
घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मृतक द्वारा कुछ व्यक्तियों तथा जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शासन ने आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को इस प्रकरण का जांच अधिकारी नामित किया है।
शासन द्वारा आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वह उक्त घटनाक्रम तथा वायरल वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों की मजिस्ट्रियल जांच करते हुए सुस्पष्ट आख्या शीघ्र शासन को उपलब्ध कराएं।
इसी क्रम में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस प्रकरण से संबंधित कोई भी जानकारी, साक्ष्य या तथ्य हों तो वे किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा निम्न माध्यमों से उपलब्ध करा सकते हैं—
📞 दूरभाष:
05942-235750 (नैनीताल)
05946-225589 (हल्द्वानी)
ईमेल: comm-kum-ua@nic.in
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी और सभी तथ्यों की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *