
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय सभागार में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल ले. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने की। इस अवसर पर कुल 18,146 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जबकि 6 शोधार्थियों को पीएच.डी. से सम्मानित किया गया।
समारोह में 2 कुलाधिपति मेडल, 28 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक एवं 4 प्रायोजित पदक प्रदान किए गए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को सत्य, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ निरंतर सीखते रहने का संदेश दिया तथा विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा को सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर परिसर में ‘शौर्य दीवार’ का लोकार्पण भी किया गया।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







