
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत थाना दन्या पुलिस द्वारा विकास खंड धौलादेवी में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महंत द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं स्थानीय नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव गंभीरता से सुने गए। जनसमूह द्वारा उठाई गई कई समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया, जबकि उपयोगी सुझावों को अमल में लाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर लोगों को साइबर अपराधों से बचाव, नए कानूनों की जानकारी, नशे से दूर रहने, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन एवं पुलिस के साथ सहयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या असामाजिक गतिविधि की सूचना समय पर पुलिस को दें, जिससे त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







