हल्द्वानी की चर्चित व्लॉगर ज्योति अधिकारी को न्यायालय से जमानत मिल गई है। ज्योति अधिकारी पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में देहरादून में हुए प्रदर्शन के दौरान कथित विवादित आचरण को लेकर मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्हें फिलहाल बड़ी राहत मिली है, हालांकि प्रकरण अभी न्यायिक प्रक्रिया में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति अधिकारी देहरादून में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हाथ में दरांती लहराई और “ये दरांती न्याय करेगी” जैसे बयान दिए। इसके साथ ही उन पर कुमाऊं क्षेत्र की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा उत्तराखंड के देवी-देवताओं के अपमान का भी आरोप लगाया गया। इन घटनाओं से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस प्रकरण में सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें नोटिस जारी किया था।
नोटिस के बाद भी बढ़ा विवाद
आरोप है कि नोटिस मिलने के बाद ज्योति अधिकारी ने उसी नोटिस को दिखाते हुए एक रील बनाई और अपने समर्थकों से हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर एकत्र होने की अपील की। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की।
न्यायिक प्रक्रिया जारी
फिलहाल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ज्योति अधिकारी को राहत मिली है, लेकिन मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। आगे की सुनवाई के बाद ही आरोपों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................






