डीएम ललित मोहन रयाल ने राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया, कम वसूली वाले संग्रह अमीनों को नोटिस के निर्देश

SHARE:

हल्द्वानी | 15 जनवरी 2026
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए वसूली में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने निर्धारित समय में प्रमाण पत्र जारी करने, पुराने राजस्व वादों के निस्तारण और शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी संग्रह अमीनों की व्यक्तिगत कार्यकुशलता की समीक्षा की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—
“जिन संग्रह अमीनों की वसूली जनपदीय औसत से कम पाई जाएगी, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।”
आरसी (Revenue Collection) वसूली पर कड़े निर्देश
आरसी वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों की वसूली 79 प्रतिशत से कम है, उनके बैंकर्स के साथ बैठक कर प्रभावी रणनीति बनाकर वसूली सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आरसी जारी होने के बाद वन टाइम सेटलमेंट (OTS) मामलों में बैंकर्स द्वारा नियमानुसार 10 प्रतिशत राशि राजकोष में जमा कराई जाए।
निर्देशों का पालन न करने वाले बैंकर्स की सभी आरसी तत्काल वापस करने के भी आदेश दिए गए।
सेवा का अधिकार और राजस्व वाद
राजस्व विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं की तहसील स्तर पर नियमित समीक्षा हो और सेवाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि तीन माह से अधिक समय से लंबित राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। साथ ही गुणवत्तापूर्ण व त्रुटिरहित निर्णयों के लिए माननीय न्यायालयों के निर्णयों का अध्ययन करने को कहा गया।
मजिस्ट्रियल जांच व सीएम हेल्पलाइन
लंबित मजिस्ट्रियल जांचों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कहा कि शिकायतों का निस्तारण सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के आधार पर किया जाए।
आबकारी विभाग पर सख्ती
आबकारी विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध मदिरा की बिक्री एवं परिवहन किसी भी स्थिति में न हो। आबकारी निरीक्षकों को प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई