नैनीताल | 15 जनवरी 2026 (सूवि)
उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” को धरातल पर उतारते हुए विकास खंड भीमताल, जनपद नैनीताल में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कल दिनांक 16 जनवरी 2026 को विकास खंड सभागार, भीमताल में आयोजित होगा।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही नागरिकों की शिकायतों, समस्याओं एवं आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा, ताकि आमजन को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें।
प्रशासन ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर प्राप्त करें।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................






