एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने हल्द्वानी में यातायात जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

SHARE:

हल्द्वानी | नैनीताल
सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 जनवरी से शुरू हुए “सड़क सुरक्षा माह 2026” के अंतर्गत आयोजित किया गया।
रैली का नेतृत्व एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने किया। इस जागरूकता रैली में नैनीताल पुलिस की यातायात शाखा, सीपीयू, पेट्रोल कार, हल्द्वानी सर्किल के थानों की चीता मोबाइल, हाइवे पेट्रोल वाहन सहित कई पुलिस टीमें शामिल रहीं। रैली पुलिस बहुउद्देशीय भवन से प्रारंभ होकर हाइडल गेट होते हुए पुनः वहीं संपन्न हुई।
रैली के दौरान हल्द्वानी शहर के विभिन्न मार्गों पर आम नागरिकों और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम के पश्चात शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस टीमों द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा पंपलेट और बैनर वितरित किए गए।
नैनीताल पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके और सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, सीओ हल्द्वानी श्री अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी श्री महेश चंद्रा सहित यातायात पुलिस, सीपीयू, चीता मोबाइल और हाइवे पेट्रोल वाहन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *